Emotional Ramayana Performance Ram s Exile and Dasharatha s Death at Gonoura Village श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता को वन जाते देख रो पड़े अयोध्यावासी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsEmotional Ramayana Performance Ram s Exile and Dasharatha s Death at Gonoura Village

श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता को वन जाते देख रो पड़े अयोध्यावासी

Mirzapur News - जिगना के गोनौरा गांव में जय हनुमान रामलीला एवं दंगल समिति द्वारा रामलीला का पांचवां दिन मनाया गया। राम वनगमन, दशरथ मरण और राम केवट संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। कैकेयी ने राम को 14 वर्षों के वनवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता को वन जाते देख रो पड़े अयोध्यावासी

जिगना। जय हनुमान रामलीला एवं दंगल समिति के बैनर तले क्षेत्र के गोनौरा गांव में चल रही रामलीला की पांचवी निशा में राम वनगमन एवं दशरथ मरण तथा राम केवट संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। कोपभवन में कैकेयी ने जब दशरथ से अपना वचन निभाने की जिद किया तो अयोध्या पति ने कहा कि रघुकुल रीति सदा चलि आई-प्राण जाई पर वचन न जाई। कैकेयी ने राम को 14 वर्षों का वनवास और भरत को राजगद्दी का वचन मांग लिया। यह सुनते ही दशरथ मुर्छित हो गए। राम लक्ष्मण व सीता के वन गमन का समाचार सुनकर दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए। समूचे अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई। उधर निषादराज गुह ने यह कहते हुए राम को पार उतारने से इंकार कर दिया कि संसार सागर से पार उतारने वाले की महिमा कौन नहीं जानता। राम की भूमिका में आर्यन मिश्रा, लक्ष्मण छोटू मिश्रा, दशरथ नर्वदा सिंह, निषादराज छेदी बाबा ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।