Fraudulent Land Registry Case Filed Against Seven Individuals in Ramapur Naudihah कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने वाले सात पर केस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFraudulent Land Registry Case Filed Against Seven Individuals in Ramapur Naudihah

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने वाले सात पर केस

Mirzapur News - हलिया के रामपुर नौडिहा गांव में एक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले सात लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उसके नाम का दुरुपयोग कर फर्जी बैनामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने वाले सात पर केस

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले सात लोगों पर केस दर्ज कराया है। गांव निवासी भगवंत ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव निवासी संतलाल, रामा, उधो, उसरी खमरिया लालगंज निवासी मनीष, निवासी डडोरा इंदु प्रकाश सिंह सब रजिस्टार लालगंज, कंप्यूटर आपरेटर हरिओम गुप्ता तथा स्टांप बिल्डर राजेंद्र प्रसाद सभी लोग मिलकर फर्जी बैनामा के आधार पर जमीन हड़पने के उद्देश्य से सभी के सहयोग से बीते 31 दिसंबर 2024 को प्रार्थी के नाम पता का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन रजिस्ट्री करा लिए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।