आटो व ई-रिक्शा चालक यूनियन का कार्यालय उद्घाटित
Mirzapur News - मिर्जापुर के पीली कोठी में ऑटो ड्राइवर ई रिक्शा चालक सेवा समिति यूनियन का कार्यालय उद्घाटन किया गया। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि इससे चालकों का शोषण नहीं होगा और पेपर की वैधता समाप्त हो चुकी वाहनों के...

मिर्जापुर। नगर के पीली कोठी स्थित रोडवेज डिपो व कचहरी मार्ग पर पहलवान वीर बाबा मंदिर के पास मिर्जापुर ऑटो ड्राइवर ई रिक्शा चालक सेवा समिति यूनियन के जिला कार्यालय का उद्घाटन संगठन के पूर्व अध्यक्ष शिव मुरारी ने किया। संगठन के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि कार्यालय खुल जाने से अब आटो और ई रिक्शा चालकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। जिन ऑटो व ई रिक्शा वाहन के पेपर की वैधता समाप्त हो गई हैं। उनका कैंप लगवा कर जल्द से जल्द बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ऑटो यूनियन मिर्जापुर के कोषाध्यक्ष सुरेश पांडेय, जिला महामंत्री शोएब अंसारी, संरक्षक रंजीत यदुवंशी, उपाध्यक्ष संतोष यादव, उमाशंकर सोनकर, अनिल सोनकर, रसीले सोनकर, टिक लाल वर्मा व चालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।