Lack of Medical Staff at Ahraura CHC Raises Concerns Amid Government Promises सीएचसी के डॉक्टर नदारद, वार्ड ब्वाय-फार्मासिस्ट कर रहे इलाज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLack of Medical Staff at Ahraura CHC Raises Concerns Amid Government Promises

सीएचसी के डॉक्टर नदारद, वार्ड ब्वाय-फार्मासिस्ट कर रहे इलाज

Mirzapur News - अहरौरा में सीएचसी की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, जबकि सरकार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का वादा कर रही है। मड़िहान विधायक के अनुसार, किलर रोड के बीच रात में डॉक्टर नहीं रहते, जबकि वहां छह डॉक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 6 March 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी के डॉक्टर नदारद, वार्ड ब्वाय-फार्मासिस्ट कर रहे इलाज

अहरौरा। सूबे की सरकार जहां बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का वादा कर रही है, वहीं मड़िहान विधायक और सूबे के पूर्व मंत्री के गोंद लिए सीएचसी अहरौरा की सेहत में जरा भी सुधार नहीं आया है। किलर रोड के नाम से कुख्यात वाराणसी-शक्तिनगर रोड नरायनपुर से सुकृत के मध्य अहरौरा समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रात में डॉक्टरविहीन रहता है, जबकि स्वस्थ्य केंद्र पर छह डॉक्टरों की नियुक्ति है, लेकिन प्रतिदिन सरकारी नौकरी करने के बाद वे बनारस चले जाते हैं। उधर, किलर रोड पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। कहते हैं हादसे में घायल को समय से उपचार मिल जाए तो उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है, लेकिन यहां तो डॉक्टर ही नहीं रहते। यही वजह है कि गुरुवार को सड़क हादसे में घायल होकर पहुंचने पर सुबह आठ बजे वार्ड ब्वाय और फार्मासिस्ट मरहमपट्टी और दर्द निवारक दवा खिलाते रहे। यही नहीं न्यायालय भी चिकित्सकों पर लगाम कसने का आदेश दे चुका है फिर भी डॉक्टरों की दिनचर्या में बदलाव नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।