पोषण पखवाड़ा: किशोरियों और बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से ब्लाक सभागार में पोषण
जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से ब्लाक सभागार में पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बीडीओ रक्षिता सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. मनोज चतुर्वेदी की टीम ने किशोरियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान एनीमिया कैंप लगाया गया, जिसमें 30 किशोरियों की जांच की गई। परीक्षण में चार किशोरियां एनीमिक (खून की कमी से ग्रसित) पाई गईं। चिकित्सकों ने उन्हें दवा दी और खानपान, साफ-सफाई तथा मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड के इस्तेमाल की महत्ता के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कुल 59 बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से दस बच्चे अतिकुपोषित (सैम) और 18 बच्चे कुपोषित (मैम) श्रेणी में पाए गए। चिकित्सकों ने अभिभावकों को संतुलित आहार देने और बच्चों की नियमित निगरानी की सलाह दी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण जागरूकता के तहत हरी सब्जियों का स्टाल भी लगाया। साथ ही लोगों को बताया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी सब्जियां पोषण का बेहतर स्रोत हैं। इन्हें भोजन में शामिल कर कुपोषण से बचा जा सकता है। पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में बचपन में कुपोषण और मोटापे से बचाव के उपाय के साथ ही स्थानीय स्तर पर कुपोषण से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर स्टाफ नर्स रूचि कुमारी, नेत्र सहायक राधिका सिंह, काउंसलर सुमन यादव, एलटी पंकज सिंह, एडीओ आईएसबी मुकेश शर्मा, एडीओ एसटी नेहा सेठ के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला देवी, साबित्री देवी, विजयलक्ष्मी देवी, विद्या देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।