मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, 50 मवेशी बरामद
Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने फरहदा गांव स्थित कलकलिया नदी के पास
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने फरहदा गांव स्थित कलकलिया नदी के पास शुक्रवार को मुठभेड़ में पशु तस्कर को धर दबोचा। पैर में गोली लगने से तस्कर जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे अहरौरा अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने 50 मवेशी व तमंचा बरामद किया।
एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फरहदा गांव स्थित कलकलिया नदी के किनारे होते हुए तस्कर काफी संख्या में मवेशियों को लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो तस्कर ने फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी और जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने जख्मी तस्कर को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मौके से कुल 50 मवेशी, 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस पकड़े गए तस्कर अहरौरा के मानिकपुर निवासी मोहम्मद वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि तस्कर मवेशी को लेकर तस्करी के लिए जा रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध मड़िहान व अहरौरा में पशु तस्करी समेत कुल चार मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।