Tragic Accident 45-Year-Old Man Killed by Truck in Narayanpur Two Injured तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident 45-Year-Old Man Killed by Truck in Narayanpur Two Injured

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

Mirzapur News - नरायनपुर में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दो अन्य युवक घायल हुए हैं। मृतक बेचू प्रजापति अपने परिवार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 8 April 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव के सामने तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया । इसी थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरी निवासी 45 वर्षीय बेचू प्रजापति पुत्र बाबूलाल निवासी अपनी पत्नी, बच्चों और अन्य महिला रिश्तेदारों को एक टोटो में बैठाकर अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर कैलहट स्थित माता शिवशंकरी के धाम पर दर्शन पूजन को जा रहें थे। सिकिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सोनभद्र की तरफ से पहुंचे गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। जिससे बेचू प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । और 22 वर्षीय अमर पुत्र नंदू ग्राम अधवारे 32 वर्षीय नन्दू पुत्र कुम्ही निवासी चहनियां घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

मृतक एक पैर से विकलांग था और दिल्ली में रहकर सिलाई का कार्य करता था। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। घायलों का नरायनपुर में इलाज चल रहा है। बेचू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नरायनपुर चौकी प्रभारी जयदीप सिंह ने शव को शव को मोर्चरी हाउस मीरजापुर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।