take strict action against foreign intruders police administration should run campaign cm dhami order विदेशी घुसपैठियों पर करें सख्त कार्रवाई, पुलिस-प्रशासन चलाए अभियान; CM धामी का आदेश, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़take strict action against foreign intruders police administration should run campaign cm dhami order

विदेशी घुसपैठियों पर करें सख्त कार्रवाई, पुलिस-प्रशासन चलाए अभियान; CM धामी का आदेश

फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में रह रहे विदेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठिये के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 18 April 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी घुसपैठियों पर करें सख्त कार्रवाई, पुलिस-प्रशासन चलाए अभियान; CM धामी का आदेश

फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में रह रहे विदेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों (फर्जी आधार कार्ड आदि ) के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठिये के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई को कहा।

मुख्यमंत्री धामी गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों की बैठक ले रहे थे। धामी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता हैं। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में भय बनाए रखना है। पुलिस प्रशासन को सतर्क किया अपराधी राज्य को अपनी सुरक्षित पनाहगाह ना समझे।

सीएम ने निर्देश दिए कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से संवाद बनाना होगा। उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि आम आदमी को तत्काल न्याय मिल सके। सीएम ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ समेत पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी मौजूद रहे।

कैंची धाम में 10 दिन में हेलीपैड तैयार होगा

मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल एसएसपी से कैंची धाम की पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था का अपडेट लिया। अधिकारियों को कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा वे स्वयं 10 दिन बाद इस हैलीपेड में पहुंचेगे।

साइबर अपराध के मुकदमे दर्ज करने में देरी क्यों!

साइबर अपराधों में देरी से एफआईआर दर्ज होने के मामलों पर सख्ती से संज्ञान लिया। अभी तक हुई रिपोर्टिंग और कार्यवाहियों की रिपोर्ट तलब की।

पुलिस सुधारे कार्य प्रणाली

पुलिस विभाग को सभी स्तरों पर कार्य संस्कृति में सुधार की कड़ी हिदायत दी। धामी ने डीजीपी को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर यदि कोई पुलिसकर्मी जमीनों के प्रकरण या अन्य अवैध कार्रवाई में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई हो। वेलफेयर को देखते हुए थानों के आसपास ही आवासीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थानों के आधुनिकीकरण की कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट तलब करते हुए लेते हुए सीएम धामी ने पूरे प्रदेश में सीसीटीवी की आवश्यकताओं की जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।