भजन कीर्तन करने जा रहे साइकिल सवार दो की सड़क हादसे में मौत
Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के शर्मा मोड़ तिराहे के

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के शर्मा मोड़ तिराहे के पास सोमवार की रात लगभग नौ बजे घर से कीर्तन करने जा रहे दो अलग अलग साइकिल सवार की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के उल्होपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम आसरे पटेल पुत्र सुधराम पटेल व बड़भुईली गांव निवासी 52 वर्षीय घनश्याम पटेल पुत्र रामजी दोनों अपनी अपनी साइकिल से अदलहाट बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर (शिवालय) पर अपने घर से हरि कीर्तन करने जा रहे थे। जैसे ही शर्मा मोड़ तिराहे के पास सड़क के किनारे पहुंचे ही थे कि अहरौरा की ओर से नरायनपुर जा रहे भस्सी लदे ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से बोगा डिवाइडर से टकरा गया। जिसके चलते डिवाइडर और भस्सी लदा वाहन के बीच में दब गए। घटना देख दुकानदार दौड़ पड़े, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से एक लेन पर जाम की स्थिति बन गई। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोगा ट्रैक्टर में दबे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक घनश्याम पटेल को दो लड़की व एक लड़का है। मृतक रामासरे पटेल को एक लड़की व दो लड़के हैं। सूचना लगते ही दोनों मृतक परिवार भारी संख्या में थाने पहुंच गए। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों साइकिल सवार की बोगा ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।