डीएलएड :हिन्दी-अंग्रेजी की परीक्षा में 88 अनुपस्थित
Mirzapur News - मिर्जापुर में डीएलएड द्वितीय समेस्टर की परीक्षा शनिवार को चार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई। परीक्षा में 3771 प्रशिक्षु पंजीकृत हुए, जिनमें से 3683 ने परीक्षा दी। पहले...

मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की डीएलएड द्वितीय समेस्टर की परीक्षा शनिवार को चार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दो पालियों में आयोजित की गई। दोनों पालियों की परीक्षा में 88 परीक्षार्थियों ने इम्तहान छोड़ दिया।
परीक्षा में कुल 3771 प्रशिक्षु पंजीकृत रहे जबकि कुल 3683 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विषयों की परीक्षा दी। सुबह 10 से 11 एक घंटे की प्रथम पाली की परीक्षा में षष्टम पेपर के रूप में हिन्दी एवं दूसरी पाली में सातवें प्रश्नपत्र के रूप में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। भावी शिक्षकों ने हिन्दी और अंग्रेजी के सवालों के जवाब देने के लिए अपने खूब माथपच्ची की। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।