Violent Clash at Mouni Swami Inter College Over Leave Dispute in Bahuti Village अवकाश को लेकर लिपिक व परिचारकों में मारपीट, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsViolent Clash at Mouni Swami Inter College Over Leave Dispute in Bahuti Village

अवकाश को लेकर लिपिक व परिचारकों में मारपीट

Mirzapur News - बहुती-श्रीनिवासधाम गांव के मौनी स्वामी इंटर कालेज में पुरानी अदावत और अवकाश को लेकर दो सहायक लिपिक और दो परिचारकों के बीच मारपीट हो गई। चार लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
अवकाश को लेकर लिपिक व परिचारकों में मारपीट

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बहुती-श्रीनिवासधाम गांव स्थित मौनी स्वामी इंटर कालेज में पुरानी अदावत व अवकाश को लेकर बुधवार की सुबह दो सहायक लिपिक तथा दो परिचारकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में चारों जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सरोई अस्पताल में भर्ती कराया है। बीते नवंबर माह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन आहरण के मामले में 20 हजार घूस लेते एक सहायक लिपिक को सतर्कता अधिष्ठान्न वाराणसी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। उसी के बाद से कालेज में तनातनी का माहौल चल रहा था। बुधवार को परिचारक रामचंद्र शर्मा के अवकाश स्वीकृति कराने को लेकर विवाद बढ़ गया।

परिचारक का आरोप हैकि सहायक लिपिक अशोक आर्या अवकाश स्वीकृत कराने में अड़ंगेबाजी कर रहे थे। इसी को लेकर कहासुनी शुरु हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से गौरा गांव निवासी 45 वर्षीय परिचारक सतीश सिंह तथा रामपुर हंसवार गाँव निवासी 46 वर्षीय परिचारक रामचंद्र शर्मा तथा दूसरे पक्ष से देहात कोतवाली क्षेत्र के परवा राजधर गांव निवासी 51 वर्षीय सहायक लिपिक अशोक आर्या तथा देहात कोतवाली क्षेत्र के वीरशाहपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सहायक लिपिक अमित कुमार घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सहायक लिपिक व परिचारकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है। घायलों को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया गया है। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।