अयोध्या में रामलला के भक्तों को राहत, मंदिर के पास 18 करोड़ में बनेगा आधुनिक यात्री निवास
रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिर के नजदीक मूलभूत जनसुविधा उपलब्ध कराने की कवायद तेज हो गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण 18 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला यात्री निवास का निर्माण कराएगा।

जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिर के नजदीक मूलभूत जनसुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर कवायद तेज हो गई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उन्नत आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण 18 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला यात्री निवास का निर्माण कराएगा। इसके लिए प्राधिकरण को मंदिर के निकट टेढ़ी बाजार-दुराही कुआं मार्ग पर नजूल विभाग की जमीन आवंटित हुई है।
रामनगरी अयोध्या में जन सुविधाओं की बहाली योजना के तहत विभिन्न योजनाओं पर अलग-अलग विभागों की ओर से काम कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहनों को खड़ा कराने के लिए राममंदिर के निकट रामकोट क्षेत्र में ही मल्टीलेवल मशीनीकृत पार्किंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बेगमपुरा क्षेत्र में एक और सर्किट हॉउस तथा राज्य संपत्ति विभाग की ओर से रामकथा पार्क के बगल सीएम सूइट के साथ विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के लिए करोड़ों की लागत से राज्य अतिथि गृह के निर्माण की योजना पर काम शुरू किया गया है। सिंचाई विभाग की ओर से नयाघाट क्षेत्र स्थित अपने डाक बंगले का जीर्णोद्धार कराया गया है।
मंदिर परिसर के निकट ही सुरक्षाकर्मियों के लिए तुलसी कन्या इंटर कॉलेज के पास बहुमंजिला ट्रांजिट हॉस्टल बनवाया गया है और एसटीएफ इकाई के कार्यालय का निर्माण चल रहा है। अब विकास प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्री निवास के निर्माण और विकास की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। परियोजना को डेढ़ वर्ष में पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शासन से यात्री निवास के निर्माण के लिए टेढ़ी बाजार के आगे नजूल विभाग की जमीन मिली है। इसी जमीन पर 17 करोड़ 75 लाख 61 हजार रूपये की लागत से दो मंजिला यात्री निवास का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वातानुकूलित यात्री निवास में एक साथ रुक सकेंगे 100 से ज्यादा लोग
विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित दो मंजिला (ग्राउंड प्लस फर्स्ट फ्लोर)भवन के सभी कमरे और डारमेट्री वातानुकूलित होगी। यहां एक साथ सौ से ज्यादा लोग रुक सकेंगे। डारमेट्री में 29 डबल बेड तथा रुकने के लिए कुल 49 कमरे होंगे तथा परिसर की सुंदरता के लिए उद्यान की स्थापना के साथ लैंडस्केपिंग होगी।