69 हजार बच्चों को टीडी का टीका लगाने का लक्ष्य
Moradabad News - मुरादाबाद में डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, 24 अप्रैल से 10 मई तक टीडी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। डीएम अनुज सिंह ने इस अभियान का शुभारंभ किया, जिसमें कक्षा पांच के 44642 और कक्षा 10 के...

मुरादाबाद। डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के अलावा ब्लॉक के भी विद्यालयों में टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार से शुरू इस अभियान का शुभारंभ डीएम अनुज सिंह ने फीता काटकर किया। ये अभियान 10 मई तक चलेगा। इसके तहत कक्षा पांच में 10 वर्ष आयु के बच्चों एवं कक्षा 10 में अध्ययनरत 16 वर्ष आयु के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। पीएमएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते डिप्थीरिया (गलाघोंटू) संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण अभियान चलाया है। अभियान को लेकर जिले के 2378 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें कक्षा पांच में अध्ययनरत लगभग 44642 बच्चों को टीडी-10 एवं कक्षा 10 में अध्ययनरत 25688 बच्चों को टीडी-16 का टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन विकास खंड व जनपद स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठकों के माध्यम से उपलब्धि एवं सामने आई कमियों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने कक्षा पांच व 10 में पढ़ने वाले बच्चों को टीडी का टीका जरूर लगवाने की अपील की। यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।