Government Struggles to Promote Millet Farming Despite Incentives मिलेट्स की खेती में मुरादाबाद के किसान सुस्त, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernment Struggles to Promote Millet Farming Despite Incentives

मिलेट्स की खेती में मुरादाबाद के किसान सुस्त

Moradabad News - प्रदेश और केंद्र सरकार की मोटे अनाजों की खेती को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को झटका लगा है। किसानों को जागरूक करने के बावजूद खेती में रुचि कम है। 2023 में 436 हेक्टेयर भूमि पर मोटे अनाज की खेती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
मिलेट्स की खेती में मुरादाबाद के किसान सुस्त

प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से मोटे अनाजों की खेती के प्रयासों को यहां झटका लग रहा है। प्रोत्साहन के बाद मिलेट्स की खेती परवान नहीं चढ़ पा रही है। जबकि, विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने के पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी, विशेषज्ञों की चर्चा और किसानों से मिलकर विभागीय जिम्मेदार किसानों को इस कार्य के लिए जागरूक कर रहे हैं। कृषि, कृषि प्रसार और विपणन विभाग की ओर से यहां के खेतों की उर्वरा शक्ति का परीक्षण कराया जा रहा है। कम लागत और कम पानी में मोटो अनाजों की खेती की संभावना के बाद भी किसानों का इस ओर रूझान नहीं हैं। आश्चर्य तो यह भी साल 2024 में आच्छादन लक्ष्य पूरा करने के बाद विभाग को नए सीजन के लिए लक्ष्य और व्यापक गाइड लाइन का इंतजार है।

आकड़े इस बात के गवाह है कि जनपद में कुल 314856 किसान खेती कर रहे हैं। यहां खेती का कुल क्षेत्रफल 1.793 लाख हेक्टेयर है। जनपद के सभी आठ ब्लॉकों में मोटे अनाज की खेती के लिए उपयुक्त जमीन भी है। सरकार की ओर से किसानों को मोटे अनाज के फ्री बीज बांटे जा रहे हैं। बीते सीजन में जिले के कुल 571 हेक्टेयर भूमि पर ही मोटे अनाज की खेती की गई। साल 2023 में जिले का आच्छादन 436 हेक्टेयर था।

किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग की ओर से बीज का वितरण फ्री किया गया था। अभी नए अभियान के लिए लक्ष्य और गाइडलाइन का इंतजार है। किसानों को जलवायु के बदलाव और श्री-अन्न यानी मोटे अनाज के फायदे बताए जा रहे हैं। संतोष कुमार द्विवेदी, उप निदेशक कृषि

साल 2024 के फसल चक्र का प्रदर्शन विवरण

-------------------------------

बीज प्रजाति किट संख्या वजन कुन्तल में

-----------------------

ज्वार 120 3.60

बाजरा 350 7.00

कोदो 976 29.01

सांवा 560 16.80

रागी 488 14.64

-------------------------------------------

प्रजाति साल 2023 क्षेत्र हेक्टेयर 2024 उत्पादन कुन्तल में

---------------------------------------------------

ज्वार 41 42 69

बाजरा 3183 3344 4935

श्री-अन्न 436 571 527

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।