आंबेडकर जयंती पर नगर निकायों में निकलेगी प्रभातफेरी, पुष्पांजलि अर्पित करेंगे अफसर
Moradabad News - शासन ने डा. भीमराव आंबेडकर जयंती को मनाने का आदेश दिया है। मुरादाबाद में 44 अंबेडकर पार्कों की साफ-सफाई की गई है और प्रतिमाओं को नया रूप दिया जा रहा है। 14 से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे,...

शासन ने डा. भीमराव आंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाने का आदेश दिया है। इसी क्रम में मुरादाबाद में भारत रत्न बाबा साहब की जयंती से पहले अंबेडकर पार्क चमका दिए गए हैं। 44 पार्कों में साफ सफाई हो गई। प्रतिमाओं को रंग रोगन कर नए लुक दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कार्यक्रम करेगा। शासन स्तर से भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि 14 अप्रैल को सभी नगर पालिकाओं, पंचायतों में प्रभातफेरी निकालें। साथ ही बाबा साहब के चित्र और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करें। कहीं कोई कमी नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 44 अंबेडकर पार्कों की साफ-सफाई करवाई गई है। 14 से 28 अप्रैल के बीच में पंचायतों में संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार पर विधिवेत्ता व्याख्यान देंगे। विद्यालयों में चित्रकला रंगोली व वाद-विवाद प्रतियोगिता की जाएगी। 19 को जिला स्तरीय सशक्तिकरण पर सभा का आयोजन होगा। 21 को यातायात पुलिस की ओर से आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।