दो घंटे चला ग्रांड चेकिंग अभियान, गोकशों का सत्यापन
Moradabad News - जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर एक ग्रांड चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी थानाध्यक्ष और सीओ ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। अभियान के दौरान गोकशी...

जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार रात एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर ग्रांड चेकिंग और सतयापन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारी अलग-ललग पॉइंट पर बैरियर लगाकर चेकिंग करते और कराते नजर आए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे से दो बजे तक ग्रांड चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महानगर और देहात क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग किए। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता दिल्ली रोड और सिविल लाइंस क्षेत्र में इस दौरान पहुंच कर चेकिंग कराए।
इसी तरह सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ हाईवे अंकित सिंह, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया, सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी और सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह भी अपने-अपने क्षेत्र में आधी रात सड़क पर खड़े होकर चेकिंग कराते नजर आए। चेकिंग अभियान के बाद रात दो बजे से तड़के चार बजे तक गोकशी के आरोपियों का सत्यापन कराया गया। इस दौरान गोकशी के मामलों में जेल जाने के बाद जमानत पर बाहर आए आरोपियों के घर पहुंच कर पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाई। उसकी गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ की। एसएसपी अंतिल ने बताया कि पुलिस की सक्रियता परखने के साथ ही अपराध नियंत्रण और अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए यह अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।