कांठ,श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को, तैयारी शुरू
Moradabad News - श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व 12 अप्रैल को नगर में मनाया जाएगा। सभी धार्मिक स्थलों पर तैयारी हो रही है। ग्राम गुलड़िया बहादुरपुर के श्री बालाजी दरबार और कमलनाथ आश्रम में रात 9 बजे रामचरित मानस का अखंड...

श्री हनुमान जन्मोत्सव का धर्म पर्व 12 अप्रैल को नगर में क्षेत्र में मनाया जाएगा, इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों पर तैयारी शुरू कर दी गई है, श्री बालाजी दरबार एव कमलनाथ आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान भंडारे की तैयारी शुरू हो गई है। ग्राम गुलड़िया बहादुरपुर में स्थित श्री बालाजी दरबार एव कमलनाथ आश्रम के संस्थापक संत बाबा तेजराम उर्फ कमलनाथ ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को रात्रि 9 बजे से श्री रामचरित मानस अखंड पाठ प्रारंभ किया जाएगा, जिसका शनिवार को प्रातः 9 बजे समापन के बाद सुंदरकांड, राम स्तुति, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, शनि चालीसा, भजन, आरती, भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी सेवकों को सौंप दी गई है। शनि सेवक सुरेन्द्रनाथ बाबा शनिदेव जी का चोला अर्पित करेंगे। मानू महाराज, मुखराम सिंह, सतपाल सिंह व बलराम सिंह बाबा बजरंगबली का गुणगान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।