ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को टक्कर, आधा दर्जन महिलाएं घायल
Moradabad News - करनपुर रतुपुरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस दुर्घटना में मां-बेटी सहित छह महिलाएं घायल हो गईं। घायलों के परिजन एंबुलेंस न पहुंचने पर...

करनपुर रतुपुरा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में मां-बेटी सहित आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गईं। शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी अमित कुमार अपनी ई-रिक्शा में सवारियां भरकर ठाकुरद्वारा की दिशा में चला। ई-रिक्शा करनपुर रतुपुरा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा आठ फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में डिलारी थाना क्षेत्र के गांव अदलपुर निवासी भूरी 48 पुत्री मोबीन अहमद, उसकी पुत्री आयशा 18, अब्दुल्लापुर लेदा निवासी हलीमा परवीन 22 पत्नी सदर खान और रतुपुरा निवासी ज्योति और रजनी आदि घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से भूरी को रैफर कर दिया गया।
एंबुलेंस व्यवस्था पर भड़के ग्रामीण
ठाकुरद्वारा। हादसे के बाद घायलों के परिजन काफी भड़के हुए थे। उनका कहना थी कि एंबुलेंस के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूर होकर ई-रिक्शा से घायलों को लाया गया। बाद में घायल भूरी को सरकारी एंबुलेंस से काशीपुर ले जाने से इन्कार कर केवल जिला चिकित्सालय ले जाने की बात कही तो ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए। गुड फ्राइडे के अवकाश को लेकर एक्स-रे ना हो पाने को लेकर भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।