ड्यूटी से घर लौटे होमगार्ड की अचानक बिगड़ी हालत, मौत
Moradabad News - कुन्दरकी थाना क्षेत्र के होमगार्ड महा सिंह की ड्यूटी खत्म करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। माना जा रहा है कि उन्होंने कोई जहरीला...

ड्यूटी करके घर लौटने के बाद कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी होमगार्ड महा सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि होमगार्ड ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया था। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव सिलपुर निवासी महा सिंह (56 वर्ष) होमगार्ड थे। उनकी तैनाती कटघर थाना क्षेत्र में चल रही थी। परिवार में पत्नी अमरावती, दो बेटे संजीव व राजेश कुमार और एक बेटी हैं। उनका छोटा बेटा राजेश कुमार देवरिया जिला जज कोर्ट में स्टेनो है। बताया गया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे होमगार्ड महा सिंह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर पहुंचे तो उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। परिवार के लोग आनन-फानन में कुन्दरकी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में परिवार के लोग जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। इस संबंध में एसएचओ कुन्दरकी प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।