आईपीएल सट्टा : गिरफ्तार साहिल भेजा गया जेल, गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी
Moradabad News - आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में साहिल गुप्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार 11 सटोरियों की तलाश कर रही है और कई...

आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने के मामले में गिरफ्तार किये गए साहिल गुप्ता को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं फरार 11 सटोरियों की तलाश में सिविल लाइंस पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जिले के बाहर भी पुलिस की टीमों ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम देहरादून भी भेजी गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात सिविल लाइंस पुलिस ने कौशल कपूर के घर छापा मारकर शिक्षक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मुहम्मद शहजादे को गिरफ्तार किया था। मुकदमे में नौ के साथ 11 अन्य आरोपियों अमित नागपाल, कुलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल उर्फ दीपू डुडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा व कमल छावड़ा को नामजद किया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो गौर ग्रेसियस निवासी साहिल गुप्ता की भी भूमिका सामने आई। वह सटोरियों का राजदार निकला। लेनदेन समेत सट्टे का पूरा रिकार्ड साहिल ही संभालता था। इसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साहिल को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजी रिपोर्ट, बढ़ाईं धाराएं
मुरादाबाद। सुशील चौधरी के नाम दर्ज लाइसेंसी पिस्टल व उसके भाई प्रवीण के नाम पर दर्ज रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी है। यहां से रिपोर्ट डीएम को जाएगी। उनकी अनुशंसा पर आरोपियों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। वहीं केस में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में तीन धाराएं बढ़ा दी गई हैं।
जब्त होगी संपत्ति, पुलिस ने ब्योरा जुटाना किया शुरू
मुरादाबाद। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपियों ने सट्टे की अवैध कमाई के जरिए ही करोड़ों की संपत्ति अलग-अलग जगह पर अर्जित की है। पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।