Moradabad Employees End Strike After No Pay Notice from Engineer वेतन काटने के डर से लोनिवि कर्मचारी बैक फुट पर , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMoradabad Employees End Strike After No Pay Notice from Engineer

वेतन काटने के डर से लोनिवि कर्मचारी बैक फुट पर

Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ हड़ताल कर रहे मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने 'नो वर्क नो पे' नोटिस मिलने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
वेतन काटने के डर से लोनिवि कर्मचारी बैक फुट पर

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आंदोलन करने वाले मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के सदस्य बैक फुट पर आ गए। पखवाड़े भर से हड़ताल और कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों को शनिवार को अधीक्षण अभियंता ने नो वर्क नो पे का नोटिस दे दिया। दोपहर में अधीक्षण अभियंता का पत्र आंदोलन करने सभी को प्राप्त हुआ, इसके बाद हड़ताली कर्मचारी घबरा गए। रात में संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब ने मंडलीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी। जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब का कहना है कि लगातार धरना और कार्य बहिष्कार की वजह से कई कर्मचारी बीमार हो गए।

मुझे खुद अस्पताल में भर्ती होना पड़। इस वजह से हड़ताल को लेकर के कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। शनिवार की रात संगठन ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया। अब सोमवार से कर्मचारी नियमित अपनी ड्यूटी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।