हत्यारोपी फैजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
Moradabad News - सिविल लाइंस पुलिस ने आसिफ उर्फ गटुआ के हत्यारोपी फैजान उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया। फैजान ने आसिफ की हत्या का स्वीकार किया और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टेंपो और आसिफ का मोबाइल फोन बरामद...

सिविल लाइंस पुलिस ने पाकबड़ा के जुमेरात का बाजार निवासी आसिफ उर्फ गटुआ के हत्यारोपी फैजान उर्फ लक्की को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त टेंपो और आसिफ का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी ने टेंपो साफ करने वाले कपड़े से हत्या करने की बात स्वीकार की है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुरानी भटावली में रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह खेत में युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। बुधवार को ही देर शाम पाकबड़ा के मोहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी उवैश और अपने चाचा अजहर अली ने मरने वाले की शिनाख्त अपने भाई आसिफ उर्फ गटुआ(25) के रूप में की। भाई ने इस मामले में जुमेरात का बाजार के ही रहने वाले फैजान उर्फ लक्की के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को ही पुलिस टीम ने आरोपी फैजान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि आसिफ उर्फ गटुआ से उसने एक ओपो का मोबाइल तीन हजार रुपये में खदीना था। पैसे बाद में देने की बात हुई थी। आसिफ उर्फ गटुआ बार-बार मोबाईल के पैसे देने का तकादा कर रहा था। आरोपी ने बताया कि मंगलवार की रात भी आसिफ ने उससे अपने मोबाइल के पैसे मांगे। जिसके बाद वह नशा कराने के बहाने उसे अपने साथ टेंपो में बैठाकर भटावली के जंगल में ले गया। वहां यूकेलिप्टस के बाग में झाड़ियों में ले जाकर पहले उसे नशे का इंजेक्शन दिया जिससे वह बेसुध हो गया। बाद में टेंपो में टंपो साफ करने वाला सूती कपड़ा निकाल कर उसी से आसिफ का गला कस दिया। नशे के कारण आसिफ विरोध नहीं कर सका ओर उसकी मौत हेा गई। बाद में शव फेंक कर भाग गया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त किया गया उसका टेंपो और वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया, जिसके चक्कर में उसने हत्या की थी। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।