खराब पड़े नौ नलकूपों को चार दिनों में कराया जाए दुरुस्त: धर्मपाल
Moradabad News - सिंचाई खंड की बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि 176 ट्यूबवैल की पाइपलाइन का कार्य पूरा हो गया है। नहरों में किसानों की...

सिंचाई खंड की बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए गए। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि 176 ट्यूबवैल की पाइपलाइन का कार्य पूरा हुआ है। साइफन, राणा नंगला माइनर, कोठी खिदमतपुर के पास पुल एवं भोजपुर में पुलिया आदि का कार्य प्रगति पर है। नहरों पर किसानों की आवश्यकता के अनुरूप पुल निर्माण का कार्य यदि मानक में आता है तो उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सिल्ट सफाई की कोई समस्या नहीं है। सभी नहरों में अब पूरा पानी दिया जाएगा। चार नलकूप यांत्रिक दोष एवं पांच नलकूप विद्युत दोष के कारण खराब है, उन्हें चार दिनों में ही सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली की कमी के कारण ट्यूबवैल की विद्युत सप्लाई 10 घंटे के स्थान पर 9 घंटा, ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े नलकूप को 18 घंटा तथा नगरीय नलकूप को साढ़े 21 घंटा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बैठक में अधिशासी अभियंता नलकूप नीरज कुमार गुप्ता, आशीष कुमार लाल, श्रद्धा भट्ट, कुमुद राजपूत, अजय कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, आकिल अली, राणा मनोरबिंद सिंह आदि अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने की। संचालन अधिशासी अभियंता नीरज गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।