स्कूल में फुल शर्ट और पैंट पहनकर आएंगे बच्चे
Moradabad News - परिषदीय स्कूलों में छात्रों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए अब फुल शर्ट और पैंट पहनना अनिवार्य किया गया है। बीएसए ने शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा के...

परिषदीय स्कूलों में छात्रों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए फुल शर्ट और पैंट पहनकर आना होगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का प्रथम चरण शुरू हो रहा है। इसको लेकर कार्ययोजना बनाएं। साथ ही बच्चों को पूरी बाजू की कमीज तथा फुल लेंथ की पैंट ही उपलब्ध कराई जाए। पत्र में कहा गया है कि शिक्षक दिमागी बुखार व अन्य वेक्टर जनहित रोगों, जलजनित रोगों से बचाव, रोकथाम व उपचार के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाए। इसके अलावा विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दे। साथ ही क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग आदि के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक भी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।