Village Head Surrenders Ration Card Amid Investigation of Ineligible Beneficiaries in Joya Block राशन कार्ड मामले में जांच जारी, कई और अपात्र मिले , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsVillage Head Surrenders Ration Card Amid Investigation of Ineligible Beneficiaries in Joya Block

राशन कार्ड मामले में जांच जारी, कई और अपात्र मिले

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पलौला की ग्राम प्रधान गुले आयशा ने कार्रवाई के डर से अपना बीपीएल कार्ड सेंडर कर दिया है। अफसरों ने राशन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 12 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड मामले में जांच जारी, कई और अपात्र मिले

जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पलौला की ग्राम प्रधान गुले आयशा ने कार्रवाई के डर से अपना बीपीएल कार्ड सेंडर कर दिया है। अफसरों ने राशन कार्ड निरस्त कर दिया है। राशन कार्ड मामले में जांच अभी जारी है। जांच के दौरान गांव के कई और अपात्रों के राशन कार्ड बने होने का मामला सामने आया है। बीडीओ जोया लोकचंद आनंद ने बताया कि अभी मामले में जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। अवकाश के बाद जांच टीम रिपोर्ट सौपेंगी। उन्होंने बताया कि जांच में कई और अपात्रों के राशन कार्ड मिले हैं। बताया कि अपात्रों के राशन कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है। कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इस मामले में जांच अभी जारी है। कई और अपात्रों के राशन कार्ड बने होने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिले में राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है। अपात्रों के कार्ड निरस्त किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।