मंदिर में चोरी मामले में कबाड़ी समेत चार गिरफ्तार
Moradabad News - पाकबड़ा के रतनपुर कलां गांव में माता मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक कबाड़ी भी शामिल है। चोरी की गई शिवपरिवार की मूर्ति और अन्य सामान बरामद...

पाकबड़ा। बुधवार को रतनपुर कलां गांव में माता मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर चोरी की गई शिवपरिवार की मूर्ति व अन्य सामान बरामद हो गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव में माता का मंदिर है। मंगलवार दोपहर मंदिर में चोरों ने शिव परिवार की मूर्ति, दान पात्र सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में लग गई। पुलिस ने फहीम, सलमान, अजीम और कबाड़ी मुजफ्फर को पकड़ लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की चोरों ने सामान कबाड़ी को बेच दिया था। सामान बरामद कर तीन चोर और कबाड़ी सहित चारों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।