बालाजी प्रकटोत्सव पर श्रीरामचरित मानस पाठ का शुभारंभ
Muzaffar-nagar News - जानसठ में बालाजी प्रकटोत्सव पर रामलीला मोहल्ला मिश्रण में श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने मुख्य पूजन किया। राम अवतार दीक्षित ने बताया कि हर साल भगवान राम...

जानसठ। बालाजी प्रकटोत्सव पर प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रण के स्टेज पर श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कमेटी के सदस्यों एवं कलाकारों के सहयोग से आरंभ किया गया। जिसमें मुख्य पूजन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के चरित्र को जानना और समझना चाहिए। कमेटी के निर्देशक राम अवतार दीक्षित ने बताया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री राम के चरित्र का गुणगान रामलीला स्टेज पर हो रहा है। जिसका समापन शनिवार की सुबह होगा। पूजन पंडित हेमंत शर्मा ने कराया। इस अवसर पर निर्देशक राम अवतार दीक्षित, महंत रतन सिंह राजपूत, कलाकार प्रमुख बलराज सैनी, आशीष भारद्वाज, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रदीप राणा, प्रमोद प्रजापति, सुमित सैनी, दया शंकर शर्मा सहित दर्जनों राम भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।