Drunken School Bus Driver Provokes Outrage Among Local Merchants in New Mandi स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDrunken School Bus Driver Provokes Outrage Among Local Merchants in New Mandi

स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश

Muzaffar-nagar News - स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश स्कूल बस को नश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस को नशे में चला रहा था चालक, आक्रोश

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गऊशाला रोड के व्यापारियों ने नशे में धुत्त होकर स्कूल बस चलाने का विरोध करते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि चालक समेत अन्य लोग नशे में धुत्त थे, जिन्होंने समझाने पर उल्टा बस का पहिया चढाने की धमकी दी। इस मामले में व्यापारियों ने नई मंडी थाने पहुंचकर स्कूल बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला गऊशाला रोड के व्यापारियों ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर बताया कि बुधवार को एक स्कूल की बस गुजर रही थी। चालक द्वारा बस को बेहद लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिससे हादसे होने का अंदेशा था।

व्यापारियों ने टोका तो चालक और बस में सवार लोग बदतमीजी पर उतर आए। बस में सवार सभी लोग नशे में धुत्त थे, जो बदतमीजी करने लगे। यहां तक कि बस का पहिया चढ़ाने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज चौहान, हरीश कुमार, सुरेन्द्र पाल, ब्रजेश पाल, टोनी, टीनू, विक्की, अनुराग गोयल, सौरभ गोयल, डा. राज बहादुर शर्मा, नवीन ऐरन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।