Farmer Holds Mourning Feast for Beloved Pet Cow in Muzaffarnagar किसान ने गाय की तेरहवीं मनाई, अनोखी पेश की मिसाल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmer Holds Mourning Feast for Beloved Pet Cow in Muzaffarnagar

किसान ने गाय की तेरहवीं मनाई, अनोखी पेश की मिसाल

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के गांव सालारपुर में किसान सतेंद्र लाटियान ने अपनी पालतू गाय 'भोली' की मृत्यु के बाद तेरहवीं भोज का आयोजन किया। इस भोज में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। सतेंद्र ने ब्राह्मणों को भोजन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 9 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
किसान ने गाय की तेरहवीं मनाई, अनोखी पेश की मिसाल

मुजफ्फरनगर। गांव सालारपुर में पालतू गाय 'भोली, की मृत्यु होने के बाद किसान ने तेरहवीं भोज का आयोजन किया। इसमें ग्रामीण समेत गणमान्य शामिल हुए। वहीं ब्राह्मणों को भोजन कराया और वस्त्र दान किए। गाय की तेहरवीं क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। जानसठ के गांव सालारपुर निवासी किसान सतेंद्र लाटियान ने करीब 20 साल से अपने घर में गाय पाल रखी थी। प्यार से सब उसे भोली कहते थे। 26 मार्च को गाय की अचानक मौत हो गई। इससे परिवार के सदस्य काफी दुखी हुए। सतेंद्र ने बताया कि उसने ब्राह्मण से पूजा अर्चना कराने के बाद गाय भोली का अंतिम संस्कार कराया।

मंगलवार को किसान सतेंद्र ने गाय की तेरहवीं का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के काफी लोग और गणमान्य शामिल हुए। सुबह हवन के बाद भोज का आयोजन किया। किसान ने ब्राह्मणों को वस्त्र आदि भी दान किए गए। उनका कहना था भोज का उद्देश्य लोगों में पालतू पशुओं के प्रति प्रेम भावना को बनाए रखना है, ताकि लोगों में आदर सम्मान बना रहे। इस दौरान पूर्व प्रमुख रवि किरन, पवन अहलावत, अंकुर काकरान, बाटू चौधरी, धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार, गौरव कुमार, विक्रांत, रॉबिन लाटियान, मुकेश कुमार, अजय चौधरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।