टांडा माजरा में किसान की गोलियों से भूनकर हत्या
Muzaffar-nagar News - टांडा माजरा में किसान की गोलियों से भूनकर हत्या

गांव टांडा माजरा के किसान की अपहरण के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस ने शव को जंगल से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र पुत्र ब्रजपाल सोमवार को अपने खेत पर गया था। परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी युवक किसान का अपहरण कर उसे ले गए। जहां उसकी गोलियों से भूनकर मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव को गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया।
बताया जाता है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है। मृतक के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें गांव के ही निखिल व विक्रांत को हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। उधर बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। ------------ आरोपियों ने लाइव आकर कहा, रविन्द्र की हत्या कर बदला ले लिया उधर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर अपना बदला ले लिया है। लाइव वीडियो से ग्रामीणों ने हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जंगलों में खाक छानने के बाद शव को बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।