चिकित्सा शिविर में 50 दिव्यांगों का उपचार
Muzaffar-nagar News - बुधवार को आधारशिला ग्रामउत्थान सेवा संस्थान ने घंटाघर के पास एक नर्सिंग होम के पास नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 50 दिव्यांगों का उपचार किया गया। कार्यक्रम का...

बुधवार को सामाजिक संस्था आधारशिला ग्रामउत्थान सेवा संस्थान द्वारा घंटाघर के पास एक नर्सिंग होम के पास नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 दिव्यांगों का उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से दीक्षा शर्मा व खतौली ब्लॉक अधिकारी विशाखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह वर्मा रहे। चिकित्सा शिविर में डॉ नरेंद्र कुमार त्यागी, सत्येंद्र कुमार आर्य, समाजसेवी अशोक शर्मा, अंकुर शर्मा, डॉ जावेद अख्तर, डॉ हाशिम अली आदि मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि संस्था द्वारा समय पर इस प्रकार के कैंप का आयोजन होता रहता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद वैभव जैन, डॉ अथर, मास्टर शाहिद, डॉ शान आदि का विशेष सहयोग रहा।
फोटो 154 दिव्यांगों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।