Late Night Theft at Agricultural Office CCTV Captures Suspect उप कृषि निदेशक कार्यालय में लाखों की चोरी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsLate Night Theft at Agricultural Office CCTV Captures Suspect

उप कृषि निदेशक कार्यालय में लाखों की चोरी

Muzaffar-nagar News - उप कृषि निदेशक कार्यालय में लाखों की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
उप कृषि निदेशक कार्यालय में लाखों की चोरी

मंगलवार की देर रात्रि में चारों ने उप कृषि निदेशक के कार्यालय पर धावा बोल दिया। चोर यहां से चार कम्प्यूटर डिस्प्ले, दो सीपीयू और दो पंखे चोरी कर ले गए। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोरी कैद हुआ है। जबकि कार्यालय से चंद दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। मेरठ रोड पर उप कृषि निदेशक कार्यालय स्थित है। बुधवार की सुबह उप कृषि निदेशक संतोष कुमार और अन्य कर्मचारी आफिस पहुंचे। उन्होंने देखा कि गन्ना शोध संस्थान की ओर से कार्यालय की खिडकी के सरिए कटे हुए है।

जहां से चोरों ने कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से से चार कम्प्यूटर डिस्प्ले, दो सीपीयू और दो पंखे चोरी कर ले गए है। इस कार्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है। फिर भी चोरों ने उप कृषि निदेशक के कार्यालय पर बडी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं इस मार्ग पर कुछ दूरी पर डीएम आवास भी स्थित है। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई है। एक आरोपित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। जिसकी फुटेज निकलवाकर जांच कराई जा रही है। पुलिस को तहरीर भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।