मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया विविधता से भरा उत्सव दिवस
Muzaffar-nagar News - मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया विविधता से भरा उत्सव दिवस

मदर्स प्राइड स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चार महत्वपूर्ण अवसरों बैसाखी, लाफ्टर डे, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, और नेशनल गार्डनिंग डे को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक बैसाखी उत्सव से हुई, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत किए और फसल कटाई के इस पर्व की महत्ता को समझा। इसके बाद लाफ्टर डे के उपलक्ष्य में एक हास्य गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने मजेदार हँसी के खेलों में भाग लिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बच्चों को संविधान निर्माता बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया गया। अंत में नेशनल गार्डनिंग डे के अंतर्गत एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाए और हरियाली के महत्व को जाना। सभी छात्रों ने गार्डनिंग एक्टिविटी में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रकृति से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू एस गोयल ने भी बच्चों को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।