Muzaffarnagar Authority Demolishes Illegal Colonies on Budhana Road दो अवैध कॉलोनियों में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Authority Demolishes Illegal Colonies on Budhana Road

दो अवैध कॉलोनियों में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Muzaffar-nagar News - दो अवैध कॉलोनियों में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
दो अवैध कॉलोनियों में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बुढ़ाना रोड पर इन्डाना फैक्ट्री के सामने दो अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एमडीए की टीम ने जेसीबी से सीसी रोड को उखाड़ कर तहस नहस कर दिया। दो जगहों पर करीब 24 बीघा में एमडीए से बिना नक्शा स्वीकृत कराए कालोनी काटी जा रही थी। इस मामले में एमडीए की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 में एमडीए की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के निर्देश पर शुक्रवार को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता के खिलाफ अभियान चलाया गया। एमडीए की टीम ने बुढ़ाना रोड पर इन्डाना फैक्ट्री के सामने नरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, शिवकुमार पुत्रगण जयचन्द व नरेन्द्र कुमार पुत्र टीकाराम द्वारा स्थल- खसरा नं. 524 बुढाना रोड पर लगभग 20 बीघा एवं राजेश कुमार सैनी अशोक कुमार सैनी पुत्रगण प्रकाश सैनी द्वारा स्थल-खसरा नं0-373 चरथावल रोड निकट शनि मन्दिर रोड, मुजफ्फरनगर में लगभग चार बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

इससे पूर्व उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, लेकिन अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इस पर एमडीए ने सख्ती बरतते हुए अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एमडीए की टीम अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।