Muzaffarnagar Businessman Commits Suicide with Illegal Pistol Police File Arms Act Report अवैध पिस्टल मिलने पर दिवंगत व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Businessman Commits Suicide with Illegal Pistol Police File Arms Act Report

अवैध पिस्टल मिलने पर दिवंगत व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी अमित भारद्वाज ने अवैध पिस्टल से आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहाँ व्यापारी लहूलुहान हालत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
अवैध पिस्टल मिलने पर दिवंगत व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। अवैध पिस्टल से आत्महत्या करने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दिवंगत व्यापारी पर आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है। क्योंकि व्यापारी ने आत्महत्या करने में अवैध पिस्टल का प्रयोग किया था, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमित विहार निवासी व्यापारी अमित भारद्वाज सीमेंट, सरिया व रोड़ी का कारोबार करता था। सोमवार को दोपहर को घर पर पहुंचा और परिवार के लोगों से बातचीत करने के पश्चात कमरे में चला गया। कुछ समय पश्चात गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौडकर मौके पर पहंुचे। मौके पर व्यापारी लहूलुहान हालत में पडा मिला। उसने कनपटी से सटाकर गोली मारी थी। मौके से पुलिस को अवैध पिस्टल बरामद हुआ था। व्यापारी पिछले कई सालों से पटेलनगर स्थित रामलीला में रावण का किरदार निभाता था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मौके सेअवैध पिस्टल मिली थी। इस लिए आर्म्स एक्ट का मुकदमा दिवंगत कारोबारी पर दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।