पुलिस ने वांछित चल रहे दो चोरों को पकड़ा
Muzaffar-nagar News - खतौली में पुलिस ने चोरी के मामले में दो वांछित चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। चोर फ्रीज और एसी के सामान चुराकर उन्हें बेचते थे। पकड़े गए चोरों पर...

खतौली। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो चोरों को पकड़ लिया है। चोरों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस के अलावा बाइक भी बरामद की है। पकडे़ गए चोर घरों से फ्रीज,एसी का सामान चोरी कर बेचते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान कर दिया है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत 24 मार्च को गांव बाहपुर निवासी सुमित पुत्र बालिस्टर ने कोतवाली में केस दर्ज कराया था जिसमें बताया गया था कि गांव के शिव मंन्दिर पर लगे फ्रीज,वाटर कूलर के अन्दर का सामान चोरी कर लिया गया है। बताया कि गए चोर सरफराज पुत्र गुलजार निवासी काजियान थाना जानसठ,रोहित कुमार उर्फ मोन्टी पुत्र ओमबीर निवसी गांव घनश्यामपुरा थाना रतनपुरी है। चोरों ने बताया कि फ्रीज व एसी का मैकेनिक बनकर घर में घुस जाते हैं। लोगों को सही समान को खराब बताकर उसको चोरी कर लिया जाता है। बाद में चोरी का सामान अच्छे दामों में बाजार में बेच दिया जाता है। पकड़े गए दोनों चोरों पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज भी बताए गए हैं। पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।