चार दिन में 9 पुलिस मुठभेड़, 11 बदमाश घायल
Muzaffar-nagar News - चार दिन में 9 पुलिस मुठभेड़, 11 बदमाश घायल

जनपद पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले चार दिनों में बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस ने 11 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दिया। घायल बदमाशों ने शातिर लूटेरे भी शामिल है। फरार चल रहे बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। सात मई को एसएसपी संजय कुमार ने जिले की कमान संभाली थी। क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने बता दिया था कि बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे। कमांडर के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। सबसे पहले बुढ़ाना पुलिस ने 8 मई को इरशाद उर्फ काला निवासी अलीपुर अटेरना को मुठभेड़ में घायल किया।
एसएसपी ने टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की। उसके बाद ककरौली पुलिस ने शातिर बदमाश साबू उर्फ साबूद्दीन निवासी हरिजन पट्टी थाना दौराला जिला मेरठ व विजय उर्फ गुड्डु निवासी मोहल्ला विक्रममपुरा कस्बा व थाना दौराला को मुठभेड़ में घायल किया। वहीं मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी इमरान उर्फ शाहनूर निवासी जसोडा थाना मुंडाली को दबोच लिया। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ। उसके बाद खालापार पुलिस ने वाहन चोर गुफरान निवासी बघरा थाना तितावी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। 9 मई को शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में एक लाख के इनामी रह चुके परवेज सैफी निवासी मक्कीनगर को घायल किया। इसी दिन मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर शानू निवासी जसौडा थाना मुंडाली मेरठ को गिरफ्तार किया। उसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश मुस्तकीम निवासी बुलंदशहर को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 10 मई को मीरापुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शराफत निवासी पक्का तालाब थाना मवाना को मुठभेड़ में घायल किया। रविवार को भोपा पुलिस ने बदमाश अफजल निवासी इस्लामनगर खतौली को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।