SDM Nikita Sharma Takes Action Against Encroachment in Charathawal चरथावल में पुलिस बल को साथ में लेकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSDM Nikita Sharma Takes Action Against Encroachment in Charathawal

चरथावल में पुलिस बल को साथ में लेकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Muzaffar-nagar News - चरथावल में शुक्रवार को एसडीएम निकिता शर्मा ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। उन्होंने जेसीबी और पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध ढांचों को गिराया और सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्देश दिए। जनता ने इस कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
चरथावल में पुलिस बल को साथ में लेकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

चरथावल। कस्बे में शुक्रवार की दोपहर तेज धूप और गर्मी के बीच एक बार फिर एसडीएम सदर निकिता शर्मा एक्शन मोड में नजर आईं। भरी दोपहरी में उन्होंने जेसीबी मशीन,भारी पुलिस बल और कर्मचारियों की टीम के साथ खुद मैदान संभाला और मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। एसडीएम निकिता शर्मा ने सड़क चौड़ीकरण के लिए बाकायदा बोर्ड लगवाए । मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए है, और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सड़क के किनारे बनाए गए अवैध ढांचों को बुलडोज़र से गिराया गया।

कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के लिए चालान काटे गए। एसडीएम ने साफ कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पहले से निर्देशित हैं और सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग और नाला निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। चरथावल की जनता ने इस एक्शन की सराहना की और राहत की सांस ली। उधर वर्षों से जाम और हादसों से जूझ रही इस सड़क पर अब सुगमता और सुरक्षा लौटती दिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।