Teachers Protest for Old Pension Restoration in Meerapur Schools शिक्षिकाओं का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन, पुरानी पेंशन की मांग की, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTeachers Protest for Old Pension Restoration in Meerapur Schools

शिक्षिकाओं का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन, पुरानी पेंशन की मांग की

Muzaffar-nagar News - मीरापुर में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं ने कहा कि जब सांसद और विधायक पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 2 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिकाओं का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन, पुरानी पेंशन की मांग की

मीरापुर। मीरापुर के समस्त सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस दौरान सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मंगलवार को अधिकांश सरकारी स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधी और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन खत्म करने के निर्णय के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन लागू किये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षिकाओं ने "पुरानी पेंशन हमारा अधिकार,इसे लागू करो" की नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नही करेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रधानाचार्या रेनू बेदी,रन्जू यादव,रेखा जायसवाल,सीमा देवी,पूजा गोस्वामी,मंजू,मोनिका सिंह,अम्बिका जायसवाल, पूनम यादव,आलिया अंजुम,गायत्री कंसल,सादिया परवीन,दिव्यानी शर्मा,सुदीप कुमार,अजीत गोस्वामी शामिल रहे।

---

विधायक-सांसद की पेंशन तो शिक्षकों की क्यों नहीं

मीरापुर के सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली शिक्षिकाओं का दर्द जुंबा पर आया। इस दौरान शिक्षिका अम्बिका जायसवाल ने कहा कि जब देश में सांसद और विधायक पेंशन ले सकते हैं तो शिक्षकों को पेंशन क्यों नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक 60 वर्ष की उम्र तक देश की व समाज की सेवा पूरी मेहनत और समर्पण के साथ करते। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आईपीएस,आईएस,वैज्ञानिक व छोटे से लेकर उच्च पद पर तैनात अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों तक कि शिक्षा की नींव शिक्षक ही रखतें है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।