Yoga s Role in Health Improvement and Online Challenges for Centers बोले मुजफ्फरनगर : योग प्रशिक्षकों को सुविधाओं का इंतजार, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYoga s Role in Health Improvement and Online Challenges for Centers

बोले मुजफ्फरनगर : योग प्रशिक्षकों को सुविधाओं का इंतजार

Muzaffar-nagar News - गंभीर बीमारियों के इलाज में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। योगासन से स्वास्थ्य में सुधार और तनाव कम करने की क्षमता होती है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज के चलते शहर के योग केंद्र प्रभावित हो रहे हैं। योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 10 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर : योग प्रशिक्षकों को सुविधाओं का इंतजार

गंभीर बीमारी के साथ ही लचीलापन, ताकत और संतुलन में सुधार और तनाव, चिंता कम करने में योग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कई गंभीर बीमारियों का इलाज योग पद्धति मात्र कुछ दिनों में ठीक करने की क्षमता रखती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कई तरह की बीमारियों के जोखिम को कम करने से लेकर सेहत को बूस्ट देने तक के लिए योगासनों का अभ्यास करना अच्छा होता है। वहीं योग सेंटर संचालकों का कहना है कि सरकार ने अभी तक योग आयोग गठित नहीं किया है। इस कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं अब योग की ऑनलाइन क्लास चलने से शहर में चले दो दर्जन से अधिक योग सेंटर प्रभावित हो रहे हैं। ऑनलाइन योग के बढ़ते चलन से सुने हो रहे योग सेंटर

आधुनिक और डिजिटल युग के साथ लोग ऑनलाइन काम को सरल माध्यम मान रहे है। आधुनिक युग में डिजिटलीकरण का योग पर खासा असर पड़ रहा है। जिस कारण ज्यादातर योग सेंटरो में रहने वाली चहल-पहल कम हो गई है। वहीं योग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योगासनों में शारीरिक मुद्राओं, सांस लेने के व्यायाम और ध्यान का संयोजन किया जाता है।

----------------

योग प्रशिक्षक कर रहे योग आयोग की मांग

योग के माध्यम से जनकल्याण में लगे योग प्रशिक्षक हरियाणा और मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही योग आयोग बनाए जाने की मांग कर रहे है। मुजफ्फरनगर के नई मंडी में स्थित आदि योगा स्टूडियो की संचालिका राशि चौधरी का कहना है की योग के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं को मजबूत आधार देने के लिए अन्य राज्यों की तरह ही योग आयोग का गठन किया जाना चाहिए। प्रशिक्षक योग को माध्यमिक स्तर तक अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए। क्योंकि निंरतर योग करने से मन और शरीर दोनो में दृढ़ता आती है। योग आयोग के गठन के बाद सुविधाएं मिलने से युवा वर्ग योगा के अंदर अपना भविष्य तलाशने में सरलता का अनुभव कर करेगा।

----------------

शहर में संचालित दो दर्जन से अधिक योग केंद्र

शहर में विभिन्न स्थानों पर दो दर्जन से अधिक योग केंद्र खोले गए हैं। प्रशिक्षक वरदान चौधरी ने बताया की योग केन्द्रों पर प्राणायाम और योग के अभ्यास का पहला पाठ पढ़ाया जाता है। विदेशों में भारतीय योग का प्रबल आकर्षण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। जिले में खोले गए योग संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों का योग की तरफ आकर्षण बढ़ सके।

----------------

सुझाव और शिकायतें

शिकायतें

1. प्रदेश के आयुष विभाग के पास योग संस्थानों के लिए ठोस योजना नहीं होने के कारण संस्थाओं के संचालन में दिक्कतें में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

2. ज्यादातर स्थानों पर योग प्रशिक्षण खुले में दिया जा रहा है। जिससे योग कक्षाओं का नियमित संचालन प्रभावित होता है।

3. सरकार की तरफ से योग आयोग का गठन नही होने के कारण काफी प्रशिक्षकों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है।

4. योग में रूचि रखने वाले युवाओं को भविष्य को लेकर चिंता सताने लगती है। जिससे रोजगार के अवसरों की कमी महसूस होती है।

5. शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे योग का प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं में एकजुटता का अभाव कई बार समस्या का कारण बन जाता है।

सुझाव

1. प्रदेश सरकार को शिक्षा नीति के तहत माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में योग को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करना चाहिए।

2. मुजफ्फरनगर में योग के उत्कर्ष के लिए काम करने वाली संस्थाओं का एक एसोसिएशन होना चाहिए। जिससे आपसी तालमेल के साथ काम करना सुविधाजनक रहे।

3. योग प्रशिक्षक की मांग पर प्रदेश सरकार को योग आयोग का गठन करना चाहिए। जिससे योग में रूचि रखने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके।

4. योग को धरातल पर उतारने के लिए बिना पंजीकरण के चल रहे ऑनलाइन योग सेंटरो को सरकार द्वारा बंद कराया जाना चाहिए।

5. सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में योग प्रशिक्षक का पद अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिससे रोजगार के अवसर खुल सके।

----------------

कोट:

जिला खेल कार्यलय की तरफ से खिलाड़ियों और योग में रुचि रखने वाले युवाओं की सुविधाएं और अन्य लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। खिलाड़ियों को स्वस्थ रखने के लिए योग क्लास का आयोजन समय-समय पर कराया जाएगा। -भूपेंद्र यादव, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी

-----------

लोगों ने बताएं, योग के फायदे

योग के माध्यम से हर लाइलाज बीमारी का इलाज भी सरलता के साथ किया जा सकता है। गलत खानपान और दिनचर्या में बदलाव के कारण लोग कई तरह की बीमारीयों के जूझ रहे है। योग के माध्यम से मन की शांति के साथ ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। -राशि चौधरी, संचालक आदि योगा स्टूडियो

-----------

भारतीय योग संस्थान की योग क्लास एस डी मार्केट में निरंतर चल रही है। महिला व पुरुष योग साधक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं, भारतीय योग संस्थान की योग क्लास से लोगों को कई गंभीर बीमारीयों से निजात मिली है। -सुभाष चंद्र गुप्ता, जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान मुजफ्फरनगर

-----------

सरकार को योग आयोग का गठन करना चाहिए, जिससे योग में रुचि रखते वाले युवा वर्ग को भविष्य की चिंता न सताएं। योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को योग सेंटर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। -वरदान चौधरी

-----------

किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज योग के माध्यम से संभव है। कई बार ऑनलाइन योग की चलने वाली क्लॉस से सही आसान और योग की जानकारी न होने के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। -अंकित बिंदल

-----------

अन्य राज्यों की तरह ही प्रदेश सरकार को योग आयोग का गठन करना चाहिए। जिससे योग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल सके। -विवेक

-----------

योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार को शिक्षा नीति के तहत माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों में योग को सख्ती के साथ लागू करना चाहिए। -प्रसून

-----------

योग शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। हाइ लेवल शुगर में इंसुलिन लेने से राहत मिली है। योग करने के बाद दिनभर अच्छा महसूस करते है। -पुनीत

-----------

योग को धरातल पर उतारने के लिए बिना पंजीकरण के चल रहे योग सेंटरों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। जिससे शिक्षित प्रशिक्षक के सानिध्य में योग का लाभ लिया जा सके। -अंशुल

-----------

बीते आठ साल से योग कर रही हूं, योग करने से शारीरिक और आत्मिक शांति का अनुभव होता है। किसी भी गंभीर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए योग एक बेहतर चुनाव है। -झलक

-----------

योग करने से दिनभर एनर्जी रहती है। सरकार द्वारा योगा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक स्कूल कॉलेज में सख्ती के साथ लागू करना चाहिए। जिससे हर व्यक्ति स्वस्थ रह सके। -राशि

-----------

योग के माध्यम से किसी भी बीमारी का इलाज सरलता के साथ किया जा सकता है। दवाई से ठीक नहीं होने वाली कोई भी बीमारी योग पद्धति से सरलता के साथ ठीक हो जाती है। -पारुल

-----------

योग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने के लिए सरकार को योग आयोग का गठन करना चाहिए। जिससे युवाओं को भविष्य की चिंता न करनी पड़े। -कीर्ति

-----------

साइटिका की प्रॉब्लम में योग क्लास करने से काफी राहत मिली है। जिस प्रकार शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की जरूरत है। -दीपिका

-----------

योग से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य के लिए कई लाभ प्रदान होते है। योग आलस को दूर भागने के साथ ही मन की शांति का महत्वपूर्ण माध्यम है। -विनय कुमार

-----------

शुगर को थायराइड जैसी लाइलाज बीमारी को योग से ठीक किया जा सकता है। नियमित योग करने से शारीरिक रूप से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते है। -सुधा गर्ग

-----------

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में योग करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते है। योग करने से शरीर दिनभर आलस से दूर रहकर ऊर्जा का आभास करता है। -शशि जैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।