My marriage procession was to come after nine days my mother did not even leave me position to show my face नौ दिन बाद मेरी आनी थी बारात, मां ने मुंह दिखाने के लायक तक नहीं छोड़ा, दूल्हे संग ही..., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़My marriage procession was to come after nine days my mother did not even leave me position to show my face

नौ दिन बाद मेरी आनी थी बारात, मां ने मुंह दिखाने के लायक तक नहीं छोड़ा, दूल्हे संग ही...

  • बच्चों का अच्छे से घर बस जाए इसके लिए माता-पिता जी तोड़ मेहनत करते हैं। शादी-बारात में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन अलीगढ़ में एक महिला ने अपनी बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 10 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
नौ दिन बाद मेरी आनी थी बारात, मां ने मुंह दिखाने के लायक तक नहीं छोड़ा, दूल्हे संग ही...

बच्चों का अच्छे से घर बस जाए इसके लिए माता-पिता जी तोड़ मेहनत करते हैं। शादी-बारात में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन अलीगढ़ में एक महिला ने अपनी बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। बेटी की शादी के नौ दिन पहले ही महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब समाज में फैली तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। बेटी भी अब अपनी मां को कोस रही है। वह फूट-फूट कर रो रही। बेटी का कहना है कि मेरी ही मां ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरा दूल्हा छीन लिया। अब वह मेरे के लिए मर चुकी है। उसका कहना है कि मां की इस हरकत के चलते वह कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची है। मां की इस हरकत के चलते उसकी बेटी की तबीयत भी खराब हो गई है।

मामला मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव में राहुल नाम के व्यक्ति के साथ तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी। शादी को लेकर लड़की के घर में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। इसी दौरान लड़की की मां अपने ही होने वाले दामाद को दिल दे बैठी। सास और दामाद आपस में फोन पर घंटों बातें करने लगे। इसकी जानकारी किसी को भी नहीं लगी। शादी के नौ दिन पहले दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गई।

Watch: Aligarh Saas Damad News: बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद संग भागी महिला। Love Story

शादी से पहले हुई इस घटना के बाद घर में मानो मातम सा छा गया। मां की इस हरकत के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। दुल्हन ने बातया कि शादी तय होने के बाद से ही होने वाले दूल्हे की मेरी मां के साथ बातचीत हो रही थी। लड़की का कहना है कि उसकी मां मेरे दूल्हे से 22-22 घंटे बात करती थी, लेकिन फिर भी दोनों पर शक नहीं हुआ। लेकिन जब मां दूल्हे के साथ फरार हो गई तो उसे अपनी मां से नफरत होने लगी। दुल्हन ने बताया कि उसकी मां ने मेरा घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। मां ने मेरे पापा को भी धोखा दिया है।

घर से जेवर और रुपये भी ले गई महिला

दुल्हन ने बताया कि मां अपने साथ पैसे और जेवर भी लेकर गई है। मेरी मां ने घर में कुछ भी नहीं छोड़ा है। दूल्हे ने उसकी मां से जो भी मांगा वह सब अपने साथ लेकर भागी है। घर में 10 रुपये तक नहीं बचे हैं।