neighbors gathered on hearing daughter in law s screams husband father in law committed extreme cruelty police action बहू की चीखें सुन जुट गए पड़ोसी, पति और ससुर ने कर दी थी जुल्‍म की इंतहा; अब एक्‍शन में पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsneighbors gathered on hearing daughter in law s screams husband father in law committed extreme cruelty police action

बहू की चीखें सुन जुट गए पड़ोसी, पति और ससुर ने कर दी थी जुल्‍म की इंतहा; अब एक्‍शन में पुलिस

पति ने अपने पिता संग मिलकर उसके साथ जुल्‍म की इंतहा कर दी थी। विवाहिता को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही थी। विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज न देने पर धारदार हथियार से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार किया है।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, आगराWed, 30 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
बहू की चीखें सुन जुट गए पड़ोसी, पति और ससुर ने कर दी थी जुल्‍म की इंतहा; अब एक्‍शन में पुलिस

आगरा के शाहगंज के सैनिक नगर में एक बहू की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी खुद को रोक नहीं पाए। वे घर के बाहर जुट गए और पुलिस बुला ली। महिला के पति ने अपने पिता संग मिलकर जुल्‍म की इंतहा कर दी थी। विवाहिता को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही थी। विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज न देने पर धारदार हथियार से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार किया है।

इटावा निवासी पीड़िता सुमन यादव ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2023 को उसकी शादी सैनिक नगर, अवधपुरी निवासी शिवकांत यादव से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से पति, ससुर शिवपाल, सास कांति और ननद मधु लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर तलाक लेने का दबाव बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, पत्‍नी को गला दबाकर मार डाला; फिर थाने पहुंचकर बोला पति

मायके वालों को भी धमकाते हैं। पति भी कुछ नहीं कहता है। घर वालों की बात मानने को कहता है। ससुर का व्यवहार अच्छा नहीं है। मंगलवार को ससुरालीजनों ने जान से मारने की मंशा से उस पर तेज धार वाले हथियार से हमला बोल दिया। जमकर मारा पीटा। वह चिल्लाती रही। इस पर भी पति शिवकांत और ससुर को रहम नहीं आया।

ये भी पढ़ें:थोड़ा-सा सुकून चाहिए...सरकारी अधिकारी की पत्‍नी ने शादी के 35 साल बाद मांगा तलाक

उनके जुल्‍म के चलते वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। दोनों ने उसके हाथ और गले पर धारदार हथियार से हमला किया। बाल पकड़ कर खींचा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुट गए। जैसे-तैसे लोगों ने गेट खुलवाया। पीड़िता को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने पति और ससुर को पकड़ लिया और थाने ले आई। पीड़िता ने तहरीर दी है।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।