समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को मुरादाबाद के मंडलायुक्त की अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। सेस में 20 करोड़ के जुर्माने के मामले में मंडलायुक्त के यहां सुनवाई हुई। मंडलायुक्त के न्यायालय में सहायक श्रमायुक्त का आदेश रिमाइंड कर दिया गया, सभी बिंदुओं का दोबारा आंकलन होगा।
बागपत में अवैध संबंधों के चलते सात बच्चों के पिता ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर महिला के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहजहांपुर में जलालाबाद के हरेवा गांव में पत्नी के मायके से न आने पर शराबी ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में शराबी युवक के खिलाफ उसके ही भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में फतेहपुर के एक लेखपाल ने मृत लोगों की गवाही में मौके के निरीक्षण की रिपोर्ट पेश की है। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी फतेहपुर को लेखपाल से जानकारी लेकर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से शुक्रवार को सोनभद्र में एक दारोगा का विवाद हो गया। इसके बाद संजय निषाद ने एक्शन के लिए एसपी को अल्टीमेटम भी दे दिया है। अल्टीमेटम के कुछ घंटे बाद ही दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
अयोध्या की गोगाईगंज विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उनके चुनाव के खिलाफ दायर याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
यूपी की सड़कों पर सूरज ने अभी से आग उगलना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने सूबे के कई शहरों को तपाया है। कानपुर सबसे गर्म रहा जहां पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस अक्षय तृतीया पर अयोध्या में सौ साल से भी पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। रामलला के दर्शन के लिए हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत पहली बार बाहर निकलेंगे। अखिल भारतीय निर्वाणी अखाड़ा के पंचों ने सर्व सम्मति से रामलला के दर्शन की अनुमति दे दी है।
बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बागपत चमरावल रोड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे बरामद किए।
पहलगाम आतंकी हमले पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया। दस बजे सायरन बजा और जो जहां था वहीं रुका और सिर झुका लिया।
शॉर्ट टर्म वीजा पर अलीगढ़ आए तीनों पाकिस्तानी नागरिक रातों-रात निर्वासित - जिले में 12 दिन पहले कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में आए थे दंपति और उनकी बेटी - रात में एलआईयू कार्यालय में मिली डिस्पैच स्लिप, टैक्सी कार करके अटारी बॉर्डर तक पहुंचे
बिजनौर जिले में कोतवाली देहात-नहटौर मार्ग पर मार्निंग वॉक कर घर लौट रहे दो व्यक्तियों को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों कारोबारी पांच फिट उछलकर सड़क पर गिर गए।
UP Board topper: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाले यश प्रताप सिंह ने आम दिनों में भी 13 से 14 घंटे पढ़ाई की। यश ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचरों को दिया। यश जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उनके पिता उसी स्कूल के प्रिंसिपल भी हैं।
कई पंचांग आतंकी हमले और युद्ध के हालात का इशारा कर रहे हैं। इन पंचांग के अनुसार इस समय खप्पड़ योग और एक ही राशि में चार ग्रहों के कारण ऐसा हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्कता का संदेश देने की कोशिश हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदरसा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधारों की आवश्यकता जताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मदरसों को मान्यता देने के नियम और कड़े किए जाएं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम में आतंकी हमले को सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता करार देते हुए कड़े एक्शन की मांग कर दी है। अखिलेश ने कहा कि केवल आतंकियों पर नहीं, इनके मददगारों पर एक्शन होना चाहिए।
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जड़ौदा में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पड़ा मिला।
राजधानी लखनऊ से इस बार भी कोई छात्र इंटर या हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका है। लगातार दूसरा साल है जब टॉपरों की लिस्ट से लखनऊ के किसी छात्र या छात्रा का नाम गायब है।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट देखकर स्कूल के छात्र-छात्राएं ही नहीं जेलों में बंद बंदी भी सफल हुए हैं। जेल में रहकर इन बंदियों ने पढ़ाई की और हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा दी।
लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीन युुवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रैक पर दरवाजा रखने की घटना को ट्रेन पलटाने की साजिश के तौर पर देखा गया था। हालांकि पूछताछ में कुछ और ही बात निकली है।