शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, यूपी के कई जिलों में दुकानों पर उमड़ी भीड़
यूपी में एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री का बैनर लगते ही पियक्कड़ों की भीड़ उमड़ रही है। यहां भी इस तरह का ऑफर चल रहा है लोग वहां से बोतल लेकर स्टॉक बना रहे हैं।

यूपी में अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बरेली से बनारस और आजमगढ़ से अलीगढ़ तक एक जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं। अलीगढ़ में बुधवार को मथुरा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर एक के साथ एक फ्री के ऑफर की जानकारी होते हुए खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर लाइन लग गई। दरअसल 31 मार्च से पहले दुकानों पर बचे स्टॉक को खत्म किया जाना है। इसके लिए यह कवायद की जा रही है।
मार्च माह की समाप्ति में अब सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में शराब दुकानों पर रखा माल खपाना लाइसेंसियों के लिए सिरदर्द बन गया है। कई दुकानें तो ऐसी हैं जहां पिछला कोटा भरा होने की वजह से मार्च का बिकी ही नहीं है। 31 मार्च तक पूरा स्टॉक निपटाना है। जिन दुकानों पर स्टॉक बच जाएगा, उसे आबकारी विभाग जब्त कर लेगा, जिसकी कोई क्षतिपूर्ति लाइसेंसी को नहीं मिलेगी। ऐसे में अब लाइसेंस अपनी दुकानों का कोटा दूसरी दुकानों पर ट्रांसफर कराए जाने की अनुमति के लिए आवेदन लेकर आबकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं।
वहीं कई दुकानों पर शराब के दामों में छूट दी जा रही है। तुर्कमान गेट, खैर रोड, रामघाट रोड सहित अन्य कई क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब दुकानों पर दामों में छूट के बैनर लगाए गए हैं। इन दुकानों पर बोतल पर 100 रूपए, हाफ पर 50 रूपए व क्वार्टर पर 20 रूपए तक की छूट दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यह खूब वायरल हो रहा है।
शराब के साथ बैग, गिलास, पैन, टी-शर्ट तक दी जा रही
शहर में कई अंग्रेजी शराब दुकानों पर शराब की बोतल खरीदने पर लैदर बैग, छह गिलास का सेट, पैन, टी-शर्ट तक उपहार में दी जा रही है। लाइसेंसियों के अनुसार यह उत्पाद शराब कंपनियों की ओर से आते हैं। जिन दुकानों पर उपहार भी बचे हैं, तो माल के साथ दिया जा रहा है।
एक के साथ एक बोतल के फोटो हुए वायरल
सोशल मीडिया पर एक के साथ एक बोतल फ्री दिए जाने के बैनर का फोटो मंगलवार को वायरल हुआ। हालांकि यह फोटो नोएडा के सेक्टर-18 का है। यहां की एक अंग्रेजी शराब दुकान पर लोगों की लाइन तक लगी दिख रही है।
कुछ ही देर में खत्म हो गया स्टॉक
शाम करीब चार बजे मथुरा रोड लोधी बिहार अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक बोतल खरीदने पर एक फ्री मिलने का ऑफर दिए जाने की जानकारी होने पर खरीदारों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में इतनी भीड़ जुट गई कि लाइन लगने की नौबत आ गई। लाइसेंसी द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई तो कुछ देर में ही पुलिस ने भीड़ को व्यवस्थित कराया। थोड़े समय में ही दुकान पर चुनिंदा ब्रांडों का स्टॉक खत्म हो गया। इसके बाद भी खरीदार जमे रहे।
लाइसेंसी दयाशंकर दीक्षित के अनुसार दुकानों पर अंग्रेजी शराब दुकानों का काफी मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है। अब पांच दिन में यह नहीं बिका तो माल जब्त हो जाएगा, जिसकी कोई क्षतिपूर्ति विभाग नहीं देगा। ऐसे में कम कीमत पर माल बेचना मजबूरी है। अन्य जनपदों में भी इस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता के अनुसार शराब दुकानों पर स्टॉक को खत्म करने के लिए कुछ दुकानों पर लाइसेंसियों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। 31 मार्च के बाद यह सारा स्टाक विभाग में जमा करना होगा।