Allegations of Police Harassment Family Claims Wrongful Detention in Urai मुकदमे के वादी को एसओजी ने बैठाया, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsAllegations of Police Harassment Family Claims Wrongful Detention in Urai

मुकदमे के वादी को एसओजी ने बैठाया

Orai News - उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र में भारत सिंह ने एसपी को शिकायत दी है कि डकोर पुलिस उसके बेटे शिवम और परिवार के अन्य सदस्यों को परेशान कर रही है। 7 अप्रैल को पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और एसओजी टीम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमे के वादी को  एसओजी ने बैठाया

उरई। डकोर कोतवाली क्षेत्र के मकरेछा निवासी भारत सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक केस के संबंध में डकोर पुलिस उसके पुत्र शिवम और परिजनों परेशान कर रही है। आए दिन पूछताछ करने की बात कह कर थाने बुला लिया जाता है और शाम को छोड़ दिया जाता है। भारत सिंह का आरोप है कि 7 अप्रैल को डकोर थानाध्यक्ष ने उसे व शिवम और अन्य परिवारी जानो को थाने पर बुलाकर एसओजी टीम को पूछताछ करने के बहाने सौंप दिया। एसओजी टीम ने परिवार के अन्य लोगों को पूछताछ के बाद शाम को छोड़ दिया जबकि वादी को बैठाए हुए है। पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि शिवम को एसओजी टीम से छुड़वाकर सही अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।