बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर डंपर दो पुल के बीच फंसा, चालक की मौत
Orai News - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर से टकराकर फंस गया। हादसे में चालक फूलसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत...

कुठौंद/ शंकरपुर। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के तेज रफ्तार डंपर यमुना ब्रिज के दो पुलों के बीच डिवाइडर से टकराकर फंस गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा। डंपर झांसी से गिट्टी लेकर इटावा की ओर जा रहा था, लेकिन यमुना ब्रिज के पास अनियंत्रित हो गया। रविवार तड़के झांसी से गिट्टी लेकर डंपर इटावा की ओर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जा रहा था। इस दौरान जब वह कुठौंद थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज से गुजर रहा था तभी दो पुलों के बीच डिवाइडर से टकराकर डंपर जा फंसा। हादसे में ट्रक चालक फूलसिंह राजपूत निवासी रक्सा झांसी की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक सवार हेल्पर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर डंपर से किसी तरह घायल हेल्पर और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने हेल्पर को इलाज के लिए भेजा जबकि ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिन्हें पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।