Fire Hydrant and Water Supply System Inspection in Konch Reveals Major Issues फायर गाड़ी की पाइप लाइन किसी भी ट्यूबवेल नोजल में नहीं फिट बैठी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Hydrant and Water Supply System Inspection in Konch Reveals Major Issues

फायर गाड़ी की पाइप लाइन किसी भी ट्यूबवेल नोजल में नहीं फिट बैठी

Orai News - कोंच में आग बुझाने के लिए फायर हाईडेंट और जल संस्थान के ट्यूबवेल की स्थिति खराब है। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने निरीक्षण किया और पाया कि ट्यूबवेल पर दमकल गाड़ी की पाइप लाइन नहीं बैठ रही है, जिससे पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
फायर गाड़ी की पाइप लाइन किसी भी ट्यूबवेल नोजल में नहीं फिट बैठी

कोंच। आग बुझाने के लिए नगर में अलग-अलग स्थानों पर लगे फायर हाईडेंट और जल संस्थान के ट्यूबवेल की बदहाल स्थिति प्रशासन ने दमकल विभाग पर शिकंजा कसा। बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने जलकल विभाग के जेई और दमकल कर्मियों को साथ लेकर ट्यूबवेल और दमकल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी ट्यूबवेल पर दमकल गाड़ी की पाइप लाइन फिट नहीं बैठी जिससे चलते दमकल गाड़ी में पानी नहीं भर पाया। एसडीएम ने चार दिन के अंदर समस्या दूर करने के निर्देश दिए। एक्शन लेते हुए दमकल विभाग का निरीक्षण किया। एसडीएम ज्योति सिंह सरकारी अमले को साथ लेकर नगर के प्रमुख ट्यूबवेल और दमकल विभाग पहुंचीं जहां उन्होंने वाटर सप्लाई करने वाली सभी व्यवस्थाओं को परखा। लेकिन कोई भी ट्यूबवेल पर दमकल गाड़ी में पानी नहीं भर पाया। जेई जलकल विभाग आलोक श्रीवास्तव और दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।