उरई में नशे में परीक्षा ड्यूटी करते पकड़े गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट निलंबित
Orai News - कोंच में बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार नशे की हालत में पकड़े गए। परीक्षा केंद्र की व्यवस्थापक ने उनकी हरकतों पर एसडीएम को सूचित किया। मेडिकल परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि होने...

कोंच (उरई), संवाददाता। कोंच में सोमवार को बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार नशे की हालत में पकड़े गए। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर परीक्षा केंद्र पहुंचीं एसडीएम ने उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि होने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया।
सुबह की पाली में 12वीं का गणित और जीवन विज्ञान का पेपर था। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की केन्द्र व्यवस्थापक आभा तिवारी ने ड्यूटी पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार को स्ट्रांग रूम में चलने के लिए कहा। उनके लड़खड़ाते कदमों से हैरत में पड़ीं केन्द्र व्यवस्थापक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही देर में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह परीक्षा केंद्र पहुंची और हेमंत कुमार को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया तो रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया।
कोट----
बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नशे में होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। मौके पर पहुंच पुलिस को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कहा गया। मेडिकल रिपोर्ट डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई। सचिव पद पर कार्यरत स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया है।
- ज्योति सिंह, एसडीएम कोंच
कोट-----
बोर्ड परीक्षा केंद्र सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ड्यूटी दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नशे में होने की सूचना एसडीएम कोंच को दी गई थी। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।
- डॉ. देवेन्द्र कुमार, सीओ कोंच
कोट-----
कोंच ब्लाक में सचिव पद पर कार्यरत हेमंत कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया था। मेडिकल परीक्षण के दौरान उनके मुंह से अल्कोहल की गंद आ रही थी।
- डॉ. अनिल कुमार शाक्य, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी कोंच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।