छत से गिरी मां-बेटी, मां की मौत, बेटी गंभीर
Orai News - जालौन में मोहल्ला नारो भास्कर में एक मां और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी शनिवार रात छत से गिर गई। मां अरबिया की मौत हो गई जबकि बेटी को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया। मां-बेटी की गिरने की वजह छत पर...

जालौन। कस्बे के मोहल्ला नारो भास्कर में किराए के मकान में रहने वाली मां बेटी शनिवार रात को छत से नीचे गिर गई जिसमें मां की मौत हो गई जबकि मासूम बेटी को हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर किया गया। बंगाल के हुबली जिले के ग्राम गंगाधरपुर निवासी आसिम अली पांच साल पहले पत्नी शेख अरबिया के साथ नगर में आए थे। वह मुहल्ला नारोभास्कर में मुहम्मद जैद सिद्दीकी के मकान में किराए पर रहते थे। इसके साथ ही ज्वैलरी का वह काम करते थे। शनिवार की रात को पत्नी अरबिया अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री अरबिक को गोद में लेकर छत पर टहल रही थी।
छत पर बाउंड्रीवाल न होने के कारण वह टहलते हुए किनारे छज्जे पर आकर खड़ी हो गई। इसी दौरान बच्ची के अचानक गोद से झुक जाने के कारण अरबिया का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्ची समेत सीसी सड़क पर आ गिरी। सड़क पर गिरने के कारण मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके गिरने तो तुरंत मकान मालिक ने आसिम अली को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। सीएचसी में गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया जहां पर डाक्टरों ने अरबिया को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्ची को मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। पत्नी की मौत के बाद आसिम अली बदहवास है। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।