उरई के सोहम शैलेन्द्र ने यूपीएससी में 235वीं रैंक हासिल की
Orai News - उरई के सोहम शैलेन्द्र ने यूपीएससी परीक्षा में 235वीं रैंक हासिल की है। यह उनकी चौथी कोशिश थी, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। सोहम की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस नोएडा से हुई और उन्होंने दिल्ली...

उरई। उरई के सोहम शैलेन्द्र ने यूपीएससी परीक्षा में 235वीं रैंक हासिल कर माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है। लगातार प्रयास करते हुए उन्होंने चौथी बार में आखिर सफलता की इबारत लिख ही दी। उरई के तुलसी नगर निवासी मेधावी सोहम शैलेन्द्र के पिता शैलेन्द्र लाल वर्तमान में एसपी सिटी आजमगढ़ के पद पर तैनात हैं जबकि दादा छोटे लाल ज्ञानी उत्तर प्रदेश पुलिस में पूर्व आईजी रह चुके हैं। मूल रूप से यह परिवार जौराखेड़ा गांव का रहने वाला है। सोहम की माता सुमन देवी गृहणी हैं और बहन श्रेया उत्कर्ष जर्मनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। सोहम की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस नोएडा से हुई। उन्होंने वर्ष 2015 में हाईस्कूल और 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बीए (इकोनॉमिक्स) किया।कोरोना काल के दौरान वर्ष 2023 से उन्होंने घर पर रहकर ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की तैयारी की। यह उनका चौथा प्रयास था, जिसमें उन्हें सफलता मिली। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और बहन को दिया है। सोहम ने बताया कि कठिन समय में परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन दिया। सोहम की सफलता पर बधाइयां देने का लोगों का ताता लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।